राजेन्द्र शर्मा@दाहोद
देवगढ़ बरिया तहसील के कई इलाकों में जंगल फैला हुआ है जिसे रतनमहाल रीछ अभ्यारण कहते हे इन जंगलों में असंख्य जीव जंतु एवं हिंसक प्राणी विचरण करते रहते हैं । सामान्यत बारिश के मौसम में कुदरती सौंदर्य से खिला हुआ यह इलाका प्रकृति की अमूल्य भेंट है। देवगढ़ बारिया के जंगलों में जंगल की रक्षा करने के लिए वन विभाग हमेशा जागृत रहता है जब भी कभी कुदरती सौंदर्य से भरपूर इस इलाके में कोई अचानक से समस्या पैदा होती है तब तब उसके योग्य निराकरण हेतु उमदा कार्य कर इन जंगलो को बचाने मे वन विभाग के कर्मचारी प्रशंसनीय कार्यवाही करते है।
अभी हाल ही कल शाम को देवगढ़ पर्वत के पास जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से जंगल में उठते हुए धुएं को देख कर आसपास में बसने वाले लोग विचलित हो गए थे तभी पर्यावरण के प्रेमी एवं कुछ जागृत लोगों द्वारा आग की जानकारी वन विभाग को देने पर वन विभाग के कर्मचारीओ का काफ़ले ने ताबड़तोड़ घटनास्थल पर पहुंचकर जंगल में लगी । इस आग को बुझाने के भरपूर प्रयास किए काफी मशक्कत के बाद एएम ग्रुप, स्थानीय लोगो एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल मे विचरण करते असंख्य जीव जंतु एवं प्राणियों को इस आग में झुलसने से बचाकर पर्यावरण के प्रती अपने फर्ज अदा कर सहभागी बने।
)