छोटे से गांव में किसान की लाडली ने वाणिज्य संकाय में जिले में किया टॉप

May

हरीश राठौड़, पेटलावद
गांव की छोरियों ने इस बार भी छोरो को पछाडते हुवे जिले का नाम रोशन किया है। झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के छोटे से गांव रामनगर की लाडली हर्षिता राधेश्याम पाटीदार ग्राम रामनगर ने मध्यप्रदेश बोडऱ् की 12वी की वाणिज्य सकाय की परीक्षा में 91.4 प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र सहित गाव का नाम रोशन किया । हर्षिता ने वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं । उन्होंने 500 में से 457 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता सहित गाव का नाम रोशन किया है। पिता राधेश्याम पाटीदार ने 10वीं और माता सावित्री पाटीदार ने चौथी तक पढाई की। माता पिता गाव में खेती किसानी का काम करते है। इनको जब खबर लगी की हमारी बेटी अच्छे नम्बरों से पास हुई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। और अपनी बेटी के इस कारनामे पर गर्व महसूस कर रहे है। और मिठाइया खिलाकर खुशी झाहिर कर रहे है। हर्षित़ा अपना करियर सीए में बनाकर अपने प्रदेश का ओर अपने गावँ का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों और उनकी बेस्ट फ्रेंड दिशा चंद्रावत को दिया है। हर्षिता का कहना है की में और मेरी दोस्त दिशा चंद्रावत जो की बाछीखेडा में रहती है। शुरू से 12 तक की पढाई साथ साथ में की। और दोनो ने 12वीं में वाणिज्य सकाय में एक जेसे नंबर आए है। और अब आगे की पढ़ाई भी में और मेरी दोस्त दिशा एक साथ पढाई जारी रखना चाहती है। पिता राधेश्याम पाटीदार और मां सावित्री ने बताया कि हर्षिता का शुरू से ही पढाई करने में मन लगा रहता था। वह पढ़ाई के साथ मां के साथ घर के कार्य में भी हाथ बटाती है। माता पिता का कहना है की बेटा तो एक कुल का नाम रोशन करता है पर एक बेटी ही है जो तिन कुल का नाम रोशन करती है। हमारी बेटी पर नाज है।हर्षिता को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सफ़लता ने उनके विद्यालय परिवार शारदा हायर सेकंडरी स्कूल को गौरवान्वित किया हैं। इस मौके पर रामनगर उप सरपंच और आदिमजाति सेवा सहकारी अध्यक्ष भेरुलाल पाटीदार, युवानेता लक्ष्मीनारायण पाटीदार, गोविन्द पाटीदार सहित परिवार और गाव वाले बधाई देने पहुचे।
मामा और सास-ससुर भी पहुचे बधाई देने।
हर्षिता ने बताया की मेरी इस उपलब्धि पर मामा हरिराम पाटीदार बनी के रहने वाले है। और वो शिक्षक है। उनकी भांजी हर्षिता ने वाणिज्य सकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गर्व से सीना फुल गया। और हर्षिता को बधाई दी। वही कुछ दिन पहले हर्षिता की सगाई ग्राम जामली ने हरिराम पाटीदार पूर्व जनपद सदस्य के यहाँ हुई। हर्षिता के जिले में प्रथम स्थान पाने पर सास भगवती पाटीदार और स्वसुर हरिराम पाटीदार मिठाई लेकर घर गए और हर्षिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा की आगे भी अच्छी पढाई जारी रखना और अपने तीनो कुल के साथ इस क्षेत्र का नाम रोशन करना।