छोटा उदयपुर-धार रेल लाओ संघर्ष समिति ने आम जनता से किया उद्घाटन समारोह मे शामिल होने अनुरोध

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 

30 अक्टूबर को बहुप्रतिक्षित रेल सुविधा अलीराजपुर को मिलने जा रही है। अलीराजपुर जिले के निवासियों को रेल्वे की सुविधा उपलब्ध कराने मे छोटा उदयपुर-धार रेल लाओ संघर्ष समिति अलीराजपुर की महत्वपूर्ण रचनात्मक एवं प्रेरक महती भुमिका रही है। समिति द्वारा वर्ष 2004 से सभी प्रमुख राजनैतिक दलो तथा प्रशासन से तालमेल एवं समन्वय करके रेल्वे सुविधा को शीघ्रता शीघ्र मंजूर कराने मे अति महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। अलीराजपुर में रेल्वे सुविधा उपलब्ध कराने में समिति के कई व्यक्तियो के अथक प्रयास और महत्वपूर्ण भुमिका रही हैं। जिसमें समिति के दिवंगत स्व. मन्नालाल जी बेड़िया, स्व. गिरधारीलाल जी वाणी, स्व. कमल जी सेन, स्व. रणजीत सिंह जी तंवर तथा वर्तमान समिति संरक्षक महेश पटेल, संयोजक योगेन्द्र वाणी, अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, मुख्य सचिव खुर्शीद अली दिवान, सचिव विक्रम सेन, सह-सचिव गिलदार सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रफीक अजमेरी का अविस्मरणीय एवं सराहनिय योगदान रहा है। समिति के मुख्य सचिव खुर्शीद अली दीवान ने आम जनता से इस स्वर्णिम अवसर पर अलीराजपुर रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.