छात्र ने की अनूठी पहल, जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष में 200 मरीजों के ऑपरेशन के लिए संकल्प

0

राज सरतलिया, पारा


पारा के निकटस्थ ग्राम नवापाड़ा के होनहार मेडिकल छात्र दीपेन जमरा जो वर्तमान में नेत्र सहायक चिकित्सक भी हैं ने ग्रामीण क्षेत्र में अंधत्व निवारण के लिए एक संकल्प लिया है। दीपेन जमरा लोगो को मोतियाबिंद सम्बन्धी जानकारी देकर उनका निशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए संकल्पित हैं। जमरा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बसे गरीब आदिवासी अपनी बीमारियों को लेकर अक्सर लापरवाह रहते हैं और इसमें मोतियाबिंद को लेकर भी ग्रामीणों में कई शंकाएं होती है। इसी बात को ध्यान में रख कर उन्होंने लोगो में अंधत्व निवारण के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जमरा ने कहा कि वे पारा क्षेत्र में जितनी भी पंचायतें हैं उन क्षेत्रों में मोतियाबिंद के प्रति जागरूकता फैलाकर उनके निवारण का समाधान करने में लगे हैं और इस संकल्प को पूरा करने में मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के साइड सेवर प्रोजेक्ट का सहयोग मिल रहा है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद भोपाल से नेत्र सहायक चिकित्सक का कोर्स करने वाले डॉ दीपेन जमरा ने बुधवार को क्षेत्र के चार लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से रवाना किया। जमरा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम तक पहुंच कर सभी ज़रूरतमंद व्यक्ति के अंधत्व निवारण के लिए मोतियाबिंद के साल में 200 ऑपरेशन करवाने का संकल्प लिया है। बुधवार को ग्राम नवापाडा के भेजे गए चार मरीजों की एम्बुलेंस को जुवान सिंह निगवालए बावड़ी के सरपंच वेस्ता जमरा, धनसिंह डावर कमलेश डावरए रतन सिंह डावर, मुकेश चौहान, राजेंद्र रावत, वालसिंह मसानिया, हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश मावी, अर्जुन बबेरिया आदि ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.