छात्रों से अभद्र व्यवहार कर रहे महाविद्यालय के अतिथि विद्वान को निलंबित करने की मांग

0

थांदला। शासकीय महाविद्यालय थांदला में आए दिन अतिथि विद्वान द्वारा छात्रों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। अतिथि विद्वान डॉ. लक्ष्मीकांत शुक्ला की शिकायत एबीवीपी ने की है। पूर्व छात्र संघ जिला संयोजक प्रताप कटारा के नेतृत्व में विद्यार्थियों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीसी मेहता को आवेदन देते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की है। 

डॉ. कुशवाह राजनैतिक शास्त्र के अतिथि विद्वान है। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्टाफ रूम से छात्र को बाहर कर दिया जाता है। वे विद्यार्थियों से तेज और ऊंची आवाज में चिल्लाकर अभद्र तरीके से बोलते हैं। विद्यार्थियों ने बताया एक दिन प्रेक्टिकल के समय सभी छात्रों को कक्षा से बाहर निकल दिया। इस तरह से विद्यार्थियों से अभद्रता से व्यवहार  करना उचित नहीं है। पूर्व छात्र संघ जिला संयोजक प्रताप कटारा ने कहा ऐसे शिक्षकों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण की क्या अपेक्षा करेंगे, जिनको अनुशासन, व्यक्ति, व्यवहार करना नहीं आता हो। इस तरह अभद्र व्यवहार करने वाले अतिथि विद्वान की जांच कर  संस्था द्वारा  कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग आवेदन में की गई। आवेदन देने समय जिला सह संयोजक निलेश गणावा, नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया, अविनाश अमलियार वह छात्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.