छात्राओं ने क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों के बारे में जाना, खुदाई में मिली शिव-पार्वतीजी की प्रतिमा का लिया दर्शन लाभ

0

रक्षित मोदी, छकतला
ग्राम छकतला की कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला की छात्राओं ने आसपास की खोज योजना के तहत ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर का भ्रमण किया । जिससे छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता में प्रति रुचि जाग्रत की जा सके इस उद्देश्य से आसपास की खोज योजना शिक्षण संस्थनों के लिए की गई है जिसके तहत छात्राओं को भ्रमण कराया गया । शिव मंदिर की खोज किस प्रकार से हुई उसके संबंध एडवोकेट राजेश वाघेला नेे शिव मंदिर के सबंध में जानकारी दी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की मंदीर में जो मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही। वह सन् 1982 में एक व्यक्ति रूमालिया नामक व्यक्ति के सपने में आया की बरगद के नीचे हनुमानजी की मूर्ति है। उनके द्वारा ग्रामीणों का बताया और खुदाई की बता चला की हनुमानजी की मूर्ति और गहरी चली गई खुदाई में शिव-पार्वतीजी की मूर्ति मिली,जो खुदाई के दौरान खंडित हो चुकी थी, उसी मूर्ति की वर्तमान में मेम्बर फलिया छकतला में शिव मंदिर में स्थापित कर सेवा की जा रही है। साथ वाघेला के बाल संरक्षण के बने कानुन बाल सुरक्षा अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। छात्राओं ने स्थानीय डेम और गांव के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। छात्राओं और शिक्षकों ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान तहत मंदिर के आसपास कचरा एकत्र किया और सफाई की गई, जिसमें गांव राजेश वाघेला और संकुल प्राचार्य चावड़ा ने भी सहभागिता की। संस्था द्वारा भ्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्राओं के साथ प्राचार्य छितुसिंह बामनिया, विक्रमसिंह डावर, मोहनसिंह कनेश, जबरसिंह बारिया, दीपक तोमर, अंगु कनेश, प्रियंका ठकराव, ईसु कनेश, विनेश भयडिय़ा ने सहयोग दिया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.