छह ग्राम पंचायतों के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले के 6 ग्राम पंचायत सचिवों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से सचीवीय एवं वित्तीय अधिकार से निलंबित कर दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनुग्रह पी ने  ग्राम पंचायत अम्बार के सचिव शिवराज यादव, ग्राम खुन्दर के सचिव जहादरसिंह, इन्दवन सचिव केरूसिंह बघेल, बांझाबयड़ा के सचिव जुवानसिंह रावत, ग्राम पंचायत सागोटा के सचिव भीमसिंह बुन्देला, हरदासपुर सचिव सोमा भाई रावत शामिल है। सचिव शिवराजसिंह यादव, खुन्दर के सचिव जहादरसिंह द्वारा कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में 17 दिसंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में मनरेगा योजना अन्तर्गत मजदूरों को समय पर मजदूरी न देने, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत न्यून एफटीओ प्रगति होने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध न्यून पाये जाने पर इन सचिवों को निलंबित किया। जुवानसिंह रावत, केरूसिंह बघेल, सोमाभाई रावत तथा भीमसिंह बुंदेला इन चारों सचिवों की 16 दिसंबर को बीईओ कार्यालय सभाकक्ष जोबट में आयोजित बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरी समय पर मजदूरों को न देनेए स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत न्यून एफटीओ प्रगति होने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति न्यून पायी जाने पर यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर मिश्रा ने 17 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्राम रोजगार सहायकों में की ग्राम पंचायत क_ीवाड़ा खास के रियाज मोहम्मद, चन्द्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत झिरण के सातुसिंह, उदयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सागोटा के विजय राठौड़, अलीराजपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरखड़ी की अनिता कनेश, ग्रापं उम्दा के सचिव अमनसिंह तथा उपयंत्री जोबट रमेश अजनार को सेवा से पृथक करने की इन्हें शोकॉज के नोटिस जारी किए।
चार सहायक शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी
बोरकुआं ग्राम के शा प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने पर सीईओ जिपं अनुग्रह पी द्वारा शिक्षक को अनुपस्थित पाए जाने तथा बच्चों की शिक्षा का स्तर भी न्यून पाया गया। सीईओ जिपं ने चार शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.