छठवे वेतमान की पहली किश्त को लेकर अध्यापकों ने सहायक आयुक्त से चर्चा

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
मंगलवार को  राज्य कर्मचारी संघ और सविदा सह अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर. वाघेला के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों की सहायक आयुक्त कार्यालय अलीराजपुर में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डीपीसी नवीन श्रीवास्तव, जोबट बीईओ प्रवीण प्रजापत, कट्ठीवाड़ा बीईओ शरद क्षीरसागर, सोंडवा बीईओ रामानुज शर्मा, अलीराजपुर बीईओ संजय गांधी आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।संघ के प्रवक्ता शिवराज डावर ने बताया की, उक्त बैठक में नवनियुक्त सहायक आयुक्त ने छटवे वेतमान की क़िस्त को लेकर आ रही समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन देते हुए कहा की 15 जुलाई तक हर अध्यापक का एरियर जमा हो जायेगा। प्रत्येक ब्लाक में वेतन विसगति को लेकर कमेटी गठित की जायेगी जो सर्विस बुक में आ रही त्रुटि को दूर करेगी। मूल रूप से सर्विस बुक में आ रही विसंगति के कारण ही एरियर जमा होने में विलंब हो रहा है। जिससे एरियर की राशि का सही आहरण हो सके।
संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे जिले में जिस संकुल का एरियर सर्वप्रथम जमा होगा उस संकुल के प्राचार्य महोदय को संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर संघ के लालसिंग डावर, अरुण पवार, वालसिंह रावत, राजू डावर, कदम अजनार, रक्षित मोदी, मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.