छठवे दिन भी लगी हुई है कटठीवाडा के जंगलो मे आग

0

अलीराजपुर Live के लिऐ ” कटठीवाडा ” से ” गोपाल राठौड ” की ” ग्राउंड रिपोर्ट”

झुलसा
झुलसा

IMG-20160326-WA0012

अलीराजपुर जिले के ” कटठीवाडा” रेंज के कुछ गांवों के जंगलो मे नियमित रुप से आग फैल रही है आज छठवा दिन है मगर आग पर काबू नही पाया जा सकता है कल वनविभाग के नाकाम प्रयासो के बीच ग्राम गोल आंबा के दो दज॔न से अधिक ग्रामीणों ने इसे बुझाने का प्रयास किया मगर इस प्रयास के दौरान तेजी से आग भभकने से करण पिता नरु नामक युवक झुलस गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।

क्यो लग रही है आग
—————————–
इस संबध मे अलीराजपुर Live के कटठीवाडा संवाददाता ” गोपाल राठौड ” ने जब पड़ताल की तो यह बात निकलकर आई कि हर साल इस सीजन मे इस तरह की आग लगती है जिसमे पेडो को नुकसान नही होता लेकिन पत्ते ओर छोडी झाडिया जल जाती है जो आगे चलकर पेड मे तब्दील हो सकती है । पडताल मे यह बात भी सामने आई कि आगे तो हर साल लग जाती थी लेकिन ग्रामीण ओर वन विभाग के चौकीदार मिल जुलकर बुझा देते थे मगर इस बार वेतन ओर मजदूरी भुगतान ना होने से आग नियंत्रण मे चौकीदारो ओर मजदूरो का सहयोग विभाग को नही मिल रहा है । इस मामले मे वन विभाग के सीसीएफ ” पुरुषोत्तम धीमान” ने बताया कि रुके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है ओर जल्दी भुगतान हो जायेगा लेकिन आग वनों को नुकसान पहुंचाने वाली नही है ओर हमारा पुरा ध्यान है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.