छकतला शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न …

0

प्रेम न्यूज़ एजेंसी@ छकतला

बखतगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत चौकी छकतला में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा और मां अम्बे प्रतिमा विसर्जन सहित धार्मिक आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। *शुक्रवार को छकतला चौकी परिसर में एडिशनल एसपी सेंगर एवं आर आई रंधावा एस आई मोहन डावर द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई।* बैठक में छकतला के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा गांव के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में बताया कि *आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू है* जिससे से कोई भी गरबा पंडालों में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव मनाया जाय , सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडीयो ना भेजें, जिससे की किसी जाति धर्म को ठेस पहुंचे, और व्यवस्थाओं के लिए शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था नवरात्र पर्व के दौरान यातायात, अतिक्रमण, बिगड़ी हुई व्यवस्था सुधारने सड़कों पर अनाधिकृत वाहन खड़े करने से यातायात प्रभावित होता है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें ओर करवायें भी, नवरात्र पांडाल में अनावश्यक बाईक सवार इधर उधर चक्कर लगाने वाले के खिलाफ 185 के तहत कार्यवाही की जायेगी, इस दौरान विशेष रूप से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात बार्डर का भी निरिक्षण का भी निरीक्षण किया गया, पुलिस के जवानों द्वारा 24 घण्टे बार्डर पर जांच ज़ारी हैं,बार्डर पर आलीराजपुर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही हैं,बैठक में शामिल सुनील वाघेला, राजेश कहार, श्रीकांत मोदी, पियुष वाणी, राहुल वाणी,गजा मोहम्मद मकरानी,मंजुर मंसुरी,इसरार पठान,चेतन,अजय राठौड़,मदन पंवार, मुबारिक हुसैन, मुजम्मिल मंसुरी,नानसिंह सिरला पुवासा, धमेंद्र, धीरन सरपंच अचपई,ईलामसिंह सरपंच गेंदा, बसंत चौहान सचिव, मंगलसिंह भयडिया, रियाज़ ठकराला,आयुष वाघेला आदि मौजूद रहे,

Leave A Reply

Your email address will not be published.