SDM सोंडवा ने छात्रावास छकतला का किया औचक निरीक्षण, चौकीदार नदारद मिलने पर जताई कड़ी नाराजगी

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

एसडीएम सोंडवा मनोज गरवाल ने बुधवार को बालक छात्रावास छकतला का औचक निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें कई महत्वपूर्ण अनियमितताएँ मिलीं। एसडीएम गरवाल ने छात्रावास की व्यवस्थाओं पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और प्रबंधन को तीन दिवस के भीतर सभी कमियों को सुधारने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी खामी यह सामने आई कि 50 बच्चों की क्षमता वाले इस छात्रावास में एक भी चौकीदार मौजूद नहीं था। इतना ही नहीं 50 बेड के इस छात्रावास में 29 बेड ही लगे हुए थे। इस गंभीर लापरवाही पर एसडीएम गरवाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण में मिली अन्य अनियमितताओं को देखते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करें और सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.