राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला, स्वयंसेवक संघ कदमताल करते हुए निकले

0

छकतला। छकतला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन मंडी परिसर से निकाला गया। संचलन में स्वयंसेवक संघ कदमताल करते हुए निकले। विभिन्न स्थानों पर नागरिकों एवं संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।

इससे पूर्व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रचारक अनील परमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू समाज संगठित होकर राष्ट्र को परम वैभव की ओर अग्रेषित करने के लिए जुट जाए। क्योंकि संगठन में ही शक्ति निहीत है और इसी शक्ति के बल पर आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने संघ के आगामी बड़े कार्यक्रम राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया साथ ही राम भक्त बनकर सभी का सहयोग योगदान हो इस बारे में अवगत कराया। ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। राहुल जी ने गीत गाया। कांग्रेस जी ने प्रार्थना की। संचालन प्रवीण सोलंकी खण्ड कार्यवाह ने किया। बौद्धिक पश्चात संचलन शुरु हुआ। यह नगर के परंपरागत मार्गों से होते हुए पुनः मंडी परिसर में गया तथा । जहां समापन हुआ। संचलन के दौरान  बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.