पीएम श्री स्कूलों में 28जुलाई तक होगें विभिन्न आयोजन

0

प्रेम न्यूज एजेंसी@ छकतला

पीएम श्री शासकीय कन्या हाई स्कूल छकतला में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संस्था में जनभागीदारी के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसके तहत आज छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने संस्था को प्लास्टिक मुक्त बनाने के साथ साथ कौशल विकास के उद्देश्य से स्वचछता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के अन्तर्गत संस्था में रंगोली एवं चित्रकला का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 1ली से 10 वीं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आकर्षक रंगोली एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया जावेगा। संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया के मोहनसिंह कनेश , विक्रमसिंह डावर , जबरसिंह बारिया , देवेन्द्र डावर , जगदीश ठकराव , अंसुल वाघेल , विनेश भयड़िया बचुसिंह भाबर उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.