पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला मनाया गया शिक्षक दिवस

0

प्रेम न्यूज एजेंसी@ छकतला

पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शिक्षक दिवस का आयोजन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री मानसिंह ठकराव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । जिसमें सर्व प्रथम केक काटकर डा़ॅ राधा कृष्णन का जन्म मनाया गया । मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित श्री ठकराव ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जो भी आवश्यक का सामान आरओ फिल्टर लगाने के 10000/- रू. सामग्री देने की घोषणा की जिस पर सभी शिक्षकों और बच्चों श्री मानसिंहजी ठकराव का अभिवादन किया। छात्राओं को संबोंधित करते हुए कहा कि वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें । श्री ठकराव का हमेशा से संस्था में हित योगदान देने हेतु तत्पर रहते जिससे संस्था के शिक्षकों के साथ साथ अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायक रहे है । शिक्षक के अवसर पर श्री मानसिंहजी ठकराव का संस्था के शिक्षकांें द्वारा शाल ओर श्रीफल से सम्मानित भी किया गया है । इस अवसर पर संस्था में दो माह के कक्षा 10 वीं मासिक टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सपना – रंगेश कक्षा 8 वी की साधना- मामलिया , निशा नारायण और आॅलम्पियाड में पुरस्कृत होने पर तनिष्का बामनिया को भी सम्मानित किया गया। साथ संस्था प्राचार्य श्री छितुसिंह बामनिया के द्वारा श्री मोहनसिंह कनेश, श्री विक्रमसिंह डावर ,श्री देवेन्द्र डावर , श्री जबरसिंह बारिया , चन्द्रभानुसिंह चैधरी , श्री जगदीश ठकराव , विनेश भयड़िया , कु. सुनिता चैगंढ़ , श्री इकरामसिंह रावत ,श्री राहुल अवास्या ,श्री विनेश भयड़िया , और श्री बचुसिंह भाबर को भी सम्मानित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.