10 दिनों तक आराधना करने के बाद गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

10 दिनों तक गणेशजी की आराधना कर भक्त भक्ति में डुबे रहे। अनंत चतुर्दशी पर आखिरी दिन विसर्जन किया गया। इस दौरान चल समारोह निकले।

छकतला में बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में गणेशजी की प्रतिमा की दस दिनों तक भक्ति कर आराधना की। गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते जुलूस निकाला। बस स्टैंड से रेंणदा गुजरात पुल की नदी पर ले जाकर आरती कर गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया। लोगों में उत्साह देखने को मिला। जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधि विक्रमसिंह भयडिया, सरपंच सुरेश ठकराला, कस्बे के वरिष्ठ भुपेंद्र राठौड़, अश्विन राठौड, राकेश वाणी, सुनील वाघेला,पंडित जी शंकरलाल मात्रे, राजेश कहार, अशोक वाणी, राहुल,पियुष, आयुष, जोगेंद्र सिंह सस्तियां, कमलेश सस्तियां,अजय राठौड़, राहुल कमलेश चेतन, योगेश, अभिषेक वाघेला, आदि शामिल हुए। टप्पा तहसील छकतला के नायब तहसीलदार मामून ख़ान भी मौजूद रहे। पुलिस चौकी प्रभारी एवं स्टाफ तथा कोटवार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.