हत्‍या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बखतगढ़ पुलिस को मिली सफलता

0

छकतला। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना बखतगढ क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 12 अक्‍टूबर 2024 को फरियादी सुमन पिता प्रताप तोमर, निवासी ग्राम बड़दा उचला फलिया ने थाना बखतगढ पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को फरियादी एवं उसके पिता उनके परिवार के सुनील की लाड़ी के कार्यक्रम में गये थे। 

कार्यक्रम से रात करीब 11:00 वह घर पर आ गई थी तथा उसके पिता प्रताप भी थोड़ी देर बाद घर पर आ गए थे।  फरियादिया सुमन ने सुबह मे देखा कि उसके पिता प्रताप के सर में चोट के निशान होकर खून निकल रहा था, जिस पर फरियादिया सुमन ने यह बात आसपास वालों को बताई। प्रताप के सर से खून बहकर सांस चल रही थी, जिसे इलाज के लिए अलीराजपुर लेकर गए, अलीराजपुर से इलाज के लिए बड़ौदा रैफर कर दिया, सूचना प्राप्‍त होनें पर थाना बखतगढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 169/24 धारा 109 भारतीय न्‍याय संहिता का पंजीबद्ध कर प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण मे अज्ञात आरोपी के द्वारा रात्रि मे घर में घुसकर प्राणघातक चोंट पहुंचानें की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक आशा बामनिया के नेतृत्‍व मे पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु सूचना दिनांक से लगातार घटनास्‍थल के आसपास कार्यवाही किये जानें के परिणामस्‍वरूप संदेही बापू सिंग उर्फ बाबू सिंह पिता वरजू तोमर उम्र 51 साल निवासी बड़दा उचला फलिया से सख्‍ती से पूछताछ करने पर, उसके द्वारा बताया गया कि घायल प्रताप आरोपी बापूसिंग के मृतक पिता के पेर में लगी चोंट को लेकर सार्वजनिकरूप से चिढाकर उसका मजाक बनाता रहता था। घटना वाले दिन भी कार्यक्रम के दौरान उसने आरोपी को सभी के सामने चिढाकर उसका मजाक उडाया। घायल प्रताप द्वारा सार्वजनिकरूप से बार-बार मजाक उडानें की बात से रूष्‍ट होकर रात्रि मे घायल प्रताप के सो जानें के दौरान आरोपी ने धारदार हथियार सें चोंट पहुंचाकर अपने घर चला गया। बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 20 अक्‍टूबर 2024 को आरोपी बापूसिंग उर्फ बाबू सिंह पिता वरजू तोमर उम्र 51 साल निवासी बड़दा उचला फलिया को गिरफतार कर माननीय न्यायालय अलीराजपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल अलीराजपुर दाखिल किया गया। दिनांक 20 अक्‍टूबर को थाना बखतगढ पुलिस को घायल प्रताप की ईलाज के दौरान बडौदा मे मृत्‍यु हो जानें की सूचना पर प्रकरण में हत्‍या की धारा बढाई जाकर विधिसम्‍मत अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। 

अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर गिरफतार करने में थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक आशा बामनिया, चौकी प्रभारी उनि अजय वास्‍कले, सउनि नानुराम पटेल, प्रआर मनोज, आर सुनिल, आर दिनेश, आर रमेश कटारा, आर जगदीश एवं आर गोविन्‍द का विशेष योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.