सोमकुआ में हुआ अनुभूति ईको कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों को दी प्रकृति की जानकारी

0

छकतला। अनुभूति ईको कैंप कार्यक्रम का आयोजन 8 जनवरी को को सोमकुवा में रखा गया। जिसमें शा.कन्या मा.वि. बहारपुरा, शासकीय हाई स्कूल बोरकुवा एवं शासकीय हाई स्कूल बोरखड़ के कुल 120 बच्चे सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों को जंगल की जानकारी दी साथ ही प्रकृति से अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, अलीराजपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तिया, सोमकुवा उप सरपंच नानसिंह ,उपवन मंडल अधिकारी अलीराजपुर (S.d.o.) अंतरसिंह ओहरिया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी आलीराजपुर (R.f.o.) सत्येंद्र सिंह कौरव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.