ब्रजेश श्रीवास्ताव, छकतला
छकतला के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। जिस वक्त वारदात हुई परिवार के सदस्य रक्षाबंधन का त्योहार करने गए हुए थे। वारदात गांव के कनेश परिवार के घर हुई। चोर ताला तोड़ घर में घुसे। इसके बाइद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी ज्वेलरी ले गए। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 4 युवक कपड़े से मुंह बांधे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पास में करुणा हार्डवेयर की दुकान की खिड़की तोड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस रोजाना गश्त करती है इसके बावजूद गांव में चोरी की वारदात हो गई।