ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
रतलाम, झाबुआ, और आलीराजपुर की लोकसभा सांसद, अनीता नागरसिंह चौहान, ने छकतला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कस्बे के व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए।
सांसद चौहान ने कहा कि सांसद बनने के बाद यह पहली बार है जब वह छकतला के व्यापारियों से सीधे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने व्यापारियों से भारत में निर्मित वस्तुओं को ही अपनाने और उनका ही व्यापार करने का आग्रह किया।
चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे अपनी दुकानों में इस्तेमाल होने वाली थैलियों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश प्रिंट करवाकर आम लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
सांसद ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की बात भी की। उन्होंने झाड़ू बनाने और बाती बनाने जैसे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करने का सुझाव दिया, जो स्थानीय स्तर पर बनाए और बेचे जा सकें।
