सनातन सेवा कार्य समिति द्वारा श्री बड़ा हनुमान दादा मंदिर का नामकरण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
सनातन सेवा कार्य समिति द्वारा ग्राम बड़ी माल में श्री बड़ा हनुमान दादा मंदिर का नाम करण विधि विधान से किया गया और गांव के नाम से पूजा पद्धति के आधार पर जनजाति समाज की संस्कृति और परंपरा के अनुसार मंदिर की स्थापना की गई । इस अवसर पर हनुमान दादा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें हवन कर समस्त बडी माल फलिया के निवासियों को यजमान बना कर आहुति डलवायी गयी व अंत में धर्मसभा व भंडारे का आयोजन किया गया।
