श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

रविवार को छकतला में श्री रामनवमी उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

शोभायात्रा में डीजे पर धार्मिक गीत बज रहे थे। श्रद्धलु जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। जयकारों से पूरा छकतला गूंज उठा। राम धुन पर भक्तों ने खुब जमाया रंग। गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए  हनुमान मंदिर पहुंची। जहां महाआरती कर प्रसादी वितरण किया। गांव के सर्व हिन्दू समाज इसमें शामिल हुआ। शोभायात्रा में हुए शामिल सुनिल वाघेला, राकेश वाणी, लाला कहार,लखन राठौड़, जोगेंद्र सस्तियां, पंडित शंकरलाल जी मात्रे, राजेश कहार, राजेश चौकियां, राहुल वाणी,पियुष वाणी,दिपला बामनिया, दशरथ जी मंडलोई, कांग्रेस नरगांवा, अभिषेक वाघेला, योगेश वाघेला, कन्हैयालाल वाणी, आयुष, लक्की,संदिप, कुलदीप, मुकेश आदि सनातनी हिन्दू रहे।बखतगढ़ थाना प्रभारी सिसोदिया, चौकी प्रभारी राहुल चौहान एवं समस्त पुलिस स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.