शिक्षक के घर हुई चोरी का खुलासा हुआ, पड़ोस में रहने वाला भांजा ही निकला चोर

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

छकतला में चंद्रभान सिंह चौधरी के घर हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौधरी छकतला में बाजार फलिया में रहते हैं। वे 17 मई से इंदौर गए हुए थे। इस बीच 29 मई को उनके घर में चोरी हो गई। घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व रजिस्ट्री गायब थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घर के आसपास लगे सीसी टीवी देखे गए। इसके बाद शंका होने पर ब्रह्मदत्त उर्फ राहुल पिता कैलाश चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी करना कबुल किया। आरोपी फरियादी का रिश्ते में भांजा लगता है। आरोपी से पुलिस ने चोरी गए आभूषण और 15 हजार रुपए जब्त किए हैं। कार्रवाई में बखतगढ़ थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे चौकी प्रभारी मोहन डावर का विशेष योगदान रहा। एस आई नायक, आर धमेंद्र, आर सुमित आर चन्दन,आर सुनिल ने भी सहयोग दिया।