शान्ति कुंज हरिद्वार में 3 दिवसीय ज्योति कलश यात्रा की कार्यशाला हुई, जिले से भी ज्योति कलश लेने पहुंचे गायत्री परिजन

0

छकतला। मध्यप्रदेश के गायत्री परिवार सभी परिजनों को ज्योति कलश लेने पहुँचे मध्यप्रदेश के परिजनों को सम्बोधित करते हुए आदरणीय डॉ चिन्मय पण्ड्याजी ने नवंबर 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाले प्रांतीय युवा चेतना शिविर के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से परिजन इस प्रांतीय शिविर में सम्मिलित होंगे। शिविर में आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी का सानिध्य युवा शिविरार्थियों को प्राप्त होगा।

आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि गुरुसत्ता की कृपा – संरक्षण में एवं श्रद्धेयद्वय के आशीर्वाद से एवं आदरणीय चिन्मय भैया के पावन सानिध्य से यह आयोजन दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न होगा। मध्य जोन मध्यप्रदेश के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों, क्षेत्रीय एवं जिले के समन्वयकों-अग्रजो के सहयोग, समन्वय एवं स्नेहाशीष तथा प्रान्त के युवा परिजनों के समर्पित प्रयासों से यह आयोजन ऐतिहासिक स्तर का ही होगा। एवं वर्ष 2026 मातृ शक्ति जन्मशताब्दी की पूर्व तैयारियों के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। गायत्री युग तीर्थ शांति कुंज हरीद्वार में अलीराजपुर जिले से 25 परिजनों ने सहभागिता कि जिसमे अलीराजपुर से 5,सोंडवा से 9, कट्ठीवाड़ा से 4 ओर जोबट से 4 गायत्री परिजनों शामिल हुए।गायत्री परिवार के जिला समन्वयक संतोष वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि से उज्जैन से यह ज्योति कलश यात्रा प्रारंभ होगी, मध्यप्रदेश में 5 रथो के द्वारा यह यात्रा सम्पन्न कि जाएगी जिसमें सभी प्रज्ञा संस्थानों,गायत्री शक्तिपीठ,गायत्री प्रज्ञा पीठ तथा,गायत्री नव चेतना केंद्र पर यह यात्रा जाएगी। मातृशक्ती संवर्धन उप यात्रा पहले भी 27 जनवरी2024 से अप्रैल 2024 तक में आयोजन किया जा चुका है, जिसने मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पंचायत ओर गावों में बहुत ही उल्लास और उमंग के साथ सफल रही है,जिसमे अलीराजपुर जिले कि 288 पंचायतों में यह यात्रा भ्रमण कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.