शराब दुकानों को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

शराबबंदी को लेकर मप्र आदिवासी विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इसके बाद सोंडवा तहसीलदार हीरालाल अस्के को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगरसिंह चौहान ने कहा परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में पेसा एक्ट लागू हे वहां पर जो नवीन ठेके हैं उसे बंद कराने में शासन प्रशासन से सहयोग चाहते हैं। अगर ऐसे स्थानों पर शराब ठेके बंद नहीं होते हैं तो आने वाली 10 तारीख के बाद पूरे जिले में सामाजिक संगठन, आदिवासी समाज, सर्वसमाज मिलकर जिले लेवल पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। 10 तारीीखव को पटेल के नेतृत्व में 10 हजार धनुष का वितरण करेंगे। महिलाओं को लट्‌ठ दिए जाएंगे। जिससे अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित हो रही है और असंवेधानिक तरीके से जो ठेके हुए हैं उन्हें बंद किए जाएंगे। 

तरुण मंडलोई ने कहा कि मिशन डी 3 बहुत जरूरी कदम है आदिवासी समाज के लिए। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। हमारे जिले की गिनती पिछड़े जिले में होती है। पेसा एक्ट के माध्यम से किसी भी ग्राम में शराब की दुकान संचालित नहीं की सकती बिना ग्रामसभा की अनुमति से। जो नए ठेके जिले में लाए गए हैं उसे बंद कराने के लिए हमने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.