शरद पूर्णिमा पर 51 लीटर दूध की खीर बनाकर महाआरती की

0

छकतला। शरद पूर्णिमा पर्व छकतला में व्यापारी वर्ग ने बड़ी धूमधाम से मनाया। गरबें का आयोजन किया। 51 लीटर दूध की खीर बनाकर महाआरती की एवं प्रसादी वितरण की।

प्रतिवर्ष से चली आ रहीं परम्परा को आगे बढ़ाते हुए राठौड़ समाज एवं वाणी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वर्गीय धन्नालाल राठौड़ के द्वारा शरद पूर्णिमा पर खीर एवं महाआरती का आयोजन सालों पहले से शुरू किया था। जिसे अब उनके सुपुत्र भुपेंद्र राठौड अश्विन राठौड कर रहे हैं। आयोजन में शामिल रमणलाल वाणी, सरपंच सुरेश ठकराला, शंकरलाल जी राठौड़,राकेश वाणी, अशोक वाणी,कनु भाई वाणी, पियूष, राहुल, लक्ष्मण राठौड़, ब्रजेश ठकराला, राजेश कहार, राजेश चौगड़, मनिष, पुष्पक, तुषार,अजय,लखन राठौड़,योगेश, अभिषेक, अंशुल वाघेला,रजत,महेश, वंश, उदित किराड़,‌कार्तिक आदि मौजूद रहे। महिला शक्ति भी रही मौजूद। वहीं हनुमान मंदिर पर भी महिला शक्ति प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर्व का आयोजन करती आ रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.