ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
वेसला डावर (मामा) की स्मृति में विजेता क्रिकेट क्लब छकतला के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कबीर इलेवन वर्सेस वीसीसी छकतला के बीच खेला गया। जिसमें कबीर इलेवन द्वारा पहले बल्लेबाज कर 133 रन बनाकर वीसीसी छकतला को 134 रनों का लक्ष्य दिया।
