विशेष ग्राम सभा में सरपंच-सचिव ने वन टु वन चर्चा कर लोगों की परेशानी सुनी

0

बृजेश श्रीवास्तव, छकतला

पंचायत में विशेष ग्राम सभा की बैठक रखीं गई, जिसमें सरपंच-सचिव ने सभी से वन टु वन चर्चा कर लोगों की परेशानी सुनी। साथ ही निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।

फुलमाल रोड़ पर लम्बे समय से नाली निर्माण नहीं होने से रहवासियों के घर के अंदर नाली का पानी पहुंच रहा, सरपंच सुरेश ठकराला ने रहवासियों को 10,12 दिन में नाली का सम्पूर्ण का कर दिया जायेगा आश्वस्त कर सभी को संतुष्ट किया। एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरुआती कार्यवाही में 1 सप्ताह दिया जायेगा, स्वत: अगर अपनी दुकान अंदर से लगाई जाती हैं तो बहुत अच्छा, नहीं तो कारवाई कर रोड़ से पिछे किया जायेगा, सामुदायिक भवन को मिलीं स्वीकृति 25 लाख की लागत से बनेगा बाज़ार में सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन मिलने से लोगों ने माना सरपंच का आभार स्पीड ब्रैकर कवांट रोड़ 2 एवं फुलमाल रोड़ पर 2 बनेंगे।

लोगों ने मटन मार्केट को टेकरी फलिये की गली से हटाकर कहीं और लगाने के लिए मांग की। तत्काल सचिव को आदेशित कर कल ही मटन मार्केट बंद कर कहीं और सिप्ट करने के लिए कहां गया। साफ़ सफाई को लेकर भी अहम फैसले लिये। पंचायत को आत्म निर्भर बनाने के लिए सभी करों की दर निर्धारित की गई एवं सभी से आग्रह किया गया कि सभी पंचायत द्वारा आवंटित दुकान का किराया समय पर देवें। एवं पंचायत को ज़िले में अव्वल लावें।

नल जल योजना की पाईप लाईन जहां नहीं पहुंची उसका भी जल्द कार्य शुरू हो, एवं बाज़ार में लम्बे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी मांग रखीं गई।

विशेष ग्राम सभा में शामिल गजेंद्र जी कलेश, सुनीलजी वाघेला पैसा एक्ट के अध्यक्ष ज्ञानजी भाई, उपसरपंच अम्बी दादा,अश्विन राठौड़,पियुष वाणी, राहुल वाणी, अभिषेक वाघेला, राकेश वाणी, कन्हैयालालजी वाणी, जोगेंद्र सस्तियां, राजेश चौकीया, कमलेश सस्तियां संजय डावर, रियाज ठकराला, मुकेश चौहान (पटेल) विरसिंह बावा, आयुष, राकेश चौधरी, अमरसिंह मंडलोई, महेश राठौड,धमेंद्र राठौड़, इरफान मंसुरी, मोहसिन, दिलीप भयडिया, कोटवार एवं पंचायत कर्मचारी रहें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.