बृजेश श्रीवास्तव, छकतला
पंचायत में विशेष ग्राम सभा की बैठक रखीं गई, जिसमें सरपंच-सचिव ने सभी से वन टु वन चर्चा कर लोगों की परेशानी सुनी। साथ ही निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।
फुलमाल रोड़ पर लम्बे समय से नाली निर्माण नहीं होने से रहवासियों के घर के अंदर नाली का पानी पहुंच रहा, सरपंच सुरेश ठकराला ने रहवासियों को 10,12 दिन में नाली का सम्पूर्ण का कर दिया जायेगा आश्वस्त कर सभी को संतुष्ट किया। एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरुआती कार्यवाही में 1 सप्ताह दिया जायेगा, स्वत: अगर अपनी दुकान अंदर से लगाई जाती हैं तो बहुत अच्छा, नहीं तो कारवाई कर रोड़ से पिछे किया जायेगा, सामुदायिक भवन को मिलीं स्वीकृति 25 लाख की लागत से बनेगा बाज़ार में सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन मिलने से लोगों ने माना सरपंच का आभार स्पीड ब्रैकर कवांट रोड़ 2 एवं फुलमाल रोड़ पर 2 बनेंगे।
