वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’ की थीम पर हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

आशा एनजीओ द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया व बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सहयोग से संचालित ‘ मनी वाइज – वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ” योजना में ग्राम पंचायत छिनकी ब्लॉक सोंडवा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत “वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी ” की थीम पर आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को पारीवारिक बजट बताने बचत करने व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन आशा .एन.जिओ . से प्रबोध गुप्ता के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में ग्राम छिनकी सरपंच हमी किराड़ पती चिनीया किराड़ के साथ ग्राम सचिव गुरुदास डावर व सामाजिक कार्यकर्ता चिनीया किराड़, अम्बु बामनिया उषा सस्तीया आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में आशा एन.जिओ के सोंडवा ब्लॉक कोडीनेटर जानीया निंगवाल के द्वारा उपस्थित प्रति भागियों एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गार्मिण लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देकर व खाता खुलवाकर लाभान्वित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.