ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
लाईट हाऊस पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला विकास खण्ड सोण्डवा ज़िला आलीराजपुर में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार पीपल टीम भोपाल के संजय एवं शुभम सांकलाजी के द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें शाला में संचालित कक्षा 6 टी से कक्षा 8 वी तक दक्षता उन्नयन ,आयसीटी लेब, स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया दक्षता उन्नयन के एण्ड लाईन टेस्ट से अवगत कराया।
