रुद्राक्ष बांटते समय युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में रेफर

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

छकतला के मधुपलवी गांव के पटेल फलिया में शुक्रवार देर शाम रुद्राक्ष वितरण के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छकतला लाया गया, गंभीर घायल राधेश्याम को गुजरात रैफर किया गया।

छकतला चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि घायल युवक की पहचान राधेश्याम मोरी के रूप में हुई है। आरोपी हिम्मत मोरी ने पुरानी रंजिश के चलते फालियें से राधेश्याम के सिर पर वार किया। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार करीब पांच वर्ष पुर्व पहले स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनवाड़ी में खाना बनाने के काम को लेकर हिम्मत मोरी को हटा दिया गया था। उसके स्थान पर राधेश्याम मोरी को यह जिम्मेदारी दी गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।

घटना के बाद घायल राधेश्याम को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छकतला प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से उसे आगे इलाज के लिए गुजरात के बोडेली रैफर किया गया।

बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को मधुपलवी में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी दौरान रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई। पुलिस का कहना है कि फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.