राणी काजल माता से निकाली पैदल यात्रा, मंत्री और सांसद भी हुए शामिल

0

ब्रजेश श्रीवास्तव/रमेश कनेश, छकतला/बखतगढ़ 

राणी काजल माता पैदल यात्रा का सफल आयोजन कैबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सांसद अनिता चौहान के नेतृत्व में किया गया। बखतगढ़ से पैदल यात्रीयों का जत्था मथवाड राणी काजल माता मंदिर पहुंचा।

क़रीब 600 लोगों का जत्था राणी काजल माता मंदिर पहुंचा। माता रानी के दर्शन कर पुजा अर्चना की, आलीराजपुर से भी कई जनप्रतिनिधि पहुंचे राणी काजल माता पैदल यात्रा में ज़िला महामंत्री मोन्टु शाह, विक्रमसिंह भयडिया,गोविंदा गुप्ता, रिंकेश तंवर, पप्पु जैन, गोविंदा अवासिया, रायसिंह भयडिया,नरिंग मोरी, दलसिंह भयडिया, उषानसिंह गरासिया, रामा चौहान, सकरिया कनेश, आदि मौजूद रहें। राणी काजल माता पहुंचकर सफ़ाई अभियान चलाकर सफ़ाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.