युवा दिवस पर विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

0

छकतला। स्वामी विवेकानंदजी के जयंती के अवसर पर सोंडवा ब्लाॅक सिलौटा में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौटा में सूर्य नमस्कार और राष्ट्रीय युवा दिवस प्रेरणा स्रोत किया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य गणेशलाल डावर सहायक शिक्षक जामसिंह जुकटिया और भगवानसिंह टुकरिया निखलेश पवर बसन्ती सस्तिया दितु सस्तिया मुकेश डोडवे अतिथि शिक्षक कृष्णा वर्मा लक्ष्मण जुकटिया  रीना तोमर ख़ुमसिह टुकरिया राधेश्याम चौहान मनोज जुकटिया कमलसिंह डावर सोनु सोलंकी भ्रत्य जगदीश गुजरीया रमेश निगवाल वडदी बाई और कक्षा 6ठी 12वीं तक के समस्त विद्यार्थी  के साथ आयोजित किया और युवा को यातायात के नियम और शिक्षा के साथ जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.