युवा दिवस पर युवा रक्तदान समिति छकतला ने रक्तदान शिविर लगाया, 61 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

रक्तदान शिविर युवा समिति छकतला द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमे रक्तवीर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ठीक इसी प्रकार भी ग्रामीण क्षेत्र से और छकतला नगर से लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे महिलाओं ने भी हिस्सा लिया साथ ही पास गुजरात के गांव रेंदा के युवाओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर से काफ़ी उत्साह देखने को मिला युवाओं को समिति के सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि अधिकांश मरीज गुजरात जाते हैं छोटाउदेपुर, बोडेली, पुनियावाट, बड़ौदा जिनको रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती गर्भवती महिला हो या सिकलसेल पीड़ित मरीज या एक्सीडेंट के समय ब्लड की ज़रूरत होती, जिसके चलते इन्दु ब्लड बैंक बोडेली को बुलाकर रक्त निकाला गया।

समिति के सदस्य राहुल भयड़िया ने बताया कि रक्त देने से कोई कमी नहीं आती है,युवा कई बार रक्त देने से पीछे हट जाते हैं तो यह उनकी गलत फहमी है हमको निडर होकर रक्तदान करना चाहिए जिससे कई फायदे है। सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंग डूडवे ने बताया की यह शिविर हम प्रतिवर्ष छकतला सहित पूरे जिले भर में करते रहते है हमारा उद्देश्य युवाओ में सकारात्मक सोच बने और जन जन तक रक्त की जागरूकता बड़े इस नाते हम विगत 15 साल से कार्यरत हैं जिसका हमको परिणाम भी देखने को मिल रहा है अभी तक जिले में ग्रामीण क्षेत्र से 7 हज़ार से अधिक युवाओं को रक्तदान करवा चुके हैं ।

शिविर के दौरान जनपद उपाध्यक्ष विक्रम जी भयड़िया, आमला सरपंच गोविंद अवासिया,करण डोडवा,मनोज जोकटीया,विजय जोकटीया,परमानन्द भादलीया,नवीन आवासीया,सोहन मोरी, राकेश वाणी, मनोज सविता, राहुल वाणी,पियुष वाणी,लाला कहार,इस शिविर में DEO PWD विभाग के अधिकारी कुंदन मंडलोई ने भी अमूल्य रक्त दान किया। गुजरात से अजय भाई संजय भाई,अमित भाई राठवा का सहयोग रहा और अनेकों कार्यकर्ता ओ का शिविर को सफल बनाने में योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.