युवा चिंतन शिविर भोपाल में गायत्री परिवार आलीराजपुर ने लिया ’11 आंदोलन’ के लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन भोपाल में हुआ। इस शिविर के तृतीय दिवस को मुख्य अतिथि के रूप में शिवराज सिंह चौहान (केन्द्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री, व पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन), योगेन्द्र गिरी (व्यवस्थापक, शांतिकुंज हरिद्वार) और निखिलेश्वर गुप्ता (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संभागीय अध्यक्ष) का आतिथ्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर आलीराजपुर जिले के गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने जिले की समूह चर्चा में ’11 आंदोलनों’ के कार्यक्रमों के लक्ष्य निर्धारित किए। कार्यकर्ताओं ने परम पूज्य गुरुदेव और वंदनीय माताजी की सूक्ष्म उपस्थिति में एक वर्ष के भीतर इन लक्ष्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया।

’11 आंदोलनों’ के मुख्य विषय

गायत्री परिवार जिला आलीराजपुर के जिला समन्वयक संतोष वर्मा ने बताया कि निम्नलिखित ’11 आंदोलनों’ पर चर्चा की गई और उनके कार्यक्रमों के लक्ष्य निर्धारित करके शांतिकुंज हरिद्वार को सौंपे गए: युवा जोड़ो अभियान, पर्यावरण अभियान, व्यसन मुक्ति व कुरीति अभियान, जल संरक्षण अभियान, नारी जागरण अभियान, गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ अभियान, आदर्श ग्राम अभियान, स्वास्थ्य व स्वच्छता अभियान, स्वावलंबन अभियान, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी, और साहित्य व स्वाध्याय अभियान।

भोपाल में आयोजित इस प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में जिला आलीराजपुर से कुल 65 युवाओं ने भाग लिया। विभिन्न तहसीलों से भागीदारी इस प्रकार रही: आलीराजपुर तहसील से श्री भूरसिंह भिण्डे के साथ युवा मण्डल के सदस्य, जोबट तहसील से श्री राम प्रसाद भयडिया के साथ युवा मण्डल के सदस्य, कट्ठीवाड़ा तहसील से श्री सुरसिंह चौहान के साथ युवा मण्डल के सदस्य, और सोण्डवा तहसील से युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देवेन्द्र भयडिया और इग्लेश तोमर के साथ युवा मण्डल के सदस्य शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.