ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
आज आलीराजपुर जिले के ग्राम मुंडला में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य यजमान गोविन्द अवाश्या, दूर्सिंह कलेश, लाला कहार तीनों सपत्निक उपस्थित रहे और विशेष पूजन एवं आरती संपन्न हुई उन्होंने आचार्य अमृते जी से आशीर्वाद लिया।
गुरु दीक्षा संस्कार संपन्न हुए अखंड ज्योति एवं परम वंदनिया माता जी की जन्म शताब्दी वर्ष के लिए आज समाज सेवा के लिए समय दानीयो में 16लोगों ने एक वर्ष का समय दान करने का संकल्प लिया 3 महीने के 31 समय दानी एक महीने के 22 समय दानी और1 के लिए 75 समय दानी सप्ताह में एक दिन के लिए 306 लोगों ने समय दान देने का संकल्प लिया जो समाज के लिए एक श्रेष्ठ काम करेंगे समाज के भटके हुए युवाओं को दिशा निर्देश देने पर 10 युवाओं ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया। कथा व्यास सूरत सिंह अमृते जी ने आज कार्यक्रम की पूर्णाहुति में बताया कि सारे संसार में विज्ञान ने बहुत शोध किया आज विज्ञान का चमत्कार ही है। आदमी गुफाओं से निकल कर के आया, जिन्हें वनमानुष कहा जाता था लेकिन बुद्धि का विकास करके गुफाओं में से कुटिया में आया होगा झोपड़ी बनाई होगी, फिर मकान बनाया होगा फिर धीरे-धीरे गांव बसे और गांव के बाद आज गांव शहर में तब्दील होने लगे बड़े-बड़े भवन बड़ी-बड़ी अट्टालिका है ।
