भगोरिया एवं होली पर्व को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

छकतला। आगामी 24 मार्च को छकतला में भगोरिया हाट लगेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट हैं। इसी सिलसिले में पुलिस चौकी छकतला परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई।

एसआई मोहन डावर ने बताया कि अगले सप्ताह छकतला का भगोरिया आ रहा हैं, भगोरिया पर्व में आये झुले का समय 4 बजे तक रहेगा, 4 बजे बाद झुले बंद हो जायेंगे, शाम 5 बजे तक बाज़ार से दुकानें बंद करने का समय रहेगा। बाज़ार में चूने की डली लाईन से बाहर कोई भी अपना दुकान नहीं लगायेगा। ताकि आम जनता परेशानी का सामना ना करना पड़े। भगोरिया दिन पुरा छकतला सीसीटीवी कैमरों से लेश रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र बनी रहेंगी, प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगोरिया अनाज मंडी में भरेगा, शराब दुकान बंद रहेंगी, हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी, मंडी ग्राउंड एवं बस स्टेंड पर। भगोरिया पर्व में ड्रोन से नज़र रखी जायेगी।

बैठक में शामिल नायब तहसीलदार सोंडवा रंजित सिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष रेवली गरासिया,एस आई मोहन डावर, एस आई अभयसिंह नायक, सरपंच सुरेश ठकराला, उपसरपंच अम्बी बामनिया,सचिव लक्ष्मण सस्तियां, पटवारी राजु डावर,आमीर मसुंरी, रमणलाल जी वाणी, गुलाब बाबा, श्रीकांत मोदी, सुनिल वाघेला, राजेश कहार,जोगेन्द सस्तियां, नरतम गरासिया,इसरार पठान, मंगल भयडिया, साजिद मकरानी आदि ग्रामवासी रहें मौजूद।

Comments are closed.