भंगार खरीदने की आड़ में केमिकल से भरे हुए प्लास्टिक का कटिंग कर पैकिंग का कार्य जोरों पर चल रहा

0

छकतला। ग्राम पंचायत छकतला में बीते कुछ समय से यहां पर पंचायत से परमिशन लेकर पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर उन्हें पीवीसी पाइप बनाने के लिए मंजूरी दी और काम करने की मंजूरी दी। लेकिन पीवीसी पाइप तो दूर की बात है वहां पर भंगार खरीदने की आड़ में केमिकल से भरे हुए प्लास्टिक का कटिंग करके वहां पर उसे धुलाई करके पैकिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसमें पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है एवं वहां का जो प्लास्टिक केमिकल भरा है उसमें जो धूल कर पानी जमीन में उतर रहा है। वह जहरीला पदार्थ है जमीन में उतर कर अन्य बोरिंग में पानी में भी आने की संभावना है, इससे भारी मात्रा में जान माल की आशंका जताई जा रही है। इस कार्य को चलाने में एक व्यक्ति के द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। जब हमने उनसे जो फैक्ट्री चला रहा है उस आदमी से बात करने की कोशिश की भाई आपके पास इस चीज की परमिशन है तो वह अपना रुबाब दिखाने लगा और हमें डराने धमकाने की कोशिश करें लेकिन झाबुआ आलीराजपुर लाइव किसी से डरता नहीं है एवं हम प्रशासन से यही चाहते हैं कि इस फैक्ट्री की निष्पक्ष जांच हो एवं वहां पर जो भी कार्य कर रहे हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.