रमेश कनेश, बखतगढ़
बारात से लौट रही एक पिकअप वाहन ग्राम करजवानी के घाट पर पलट गई। हादसे में कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है। 15 से अधिक महिलाओं को बखतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। इसमें से कुछ को जिला अस्पताल तो कुछ को गुजरात रैफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है हादसे के बाद फोन करने के बावजूद एक भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद लोग अपनी अपनी सुविधा अनुसार निजी गाड़ियों में घायलों को अस्पताल ले गए। छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासिया ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है घायलों में 12 से 15 वर्ष की बच्चियां भी शामिल है।
