सीसी टीवी में कैद हुए बाइक चोर बदमाश

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
शनिवार रात छकतला के एक रेस्टोरेंट के बहार से एक हिरो स्पलेंडर बाईक चोरी हो गई। गाड़ी नम्बर MP69ZB8785 चोरी हो गई। इधर उधर पता करने पर नहीं मिलीं तो सीसीटीवी खंगालने तो उसमें चोर बाइक चुराते नजर आ रहा है।
बता दें कि रेस्टोरेंट के बहार से पहले भी बाईक चोरी की घटना सामने आयी थीं, जो आज तक पता नहीं चलीं। गाड़ी मालिक अनिल पिता भरतसिंह पटेल फलिया उमराली, गुजरात किसी काम से गये थे। वहां से लौटते वक्त लेट हो गये तो खाना खाने के लिए रूके थें और बाईक चोरी हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.