बस स्टैंड पर शारदीय नवरात्रि गरबा महोत्सव का शुभारंभ, मां अम्बे की मूर्ति स्थापना की

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ, पहले दिन मां अम्बे की मुर्ती स्थापना बस स्टैंड चौक छकतला में की गई, लम्बे समय से बस स्टैंड पर शारदीय नवरात्र गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता आ रहा हैं।

जिसमें आस-पास के लोगों द्वारा गरबा किया जाता हैं, आयोजन समिति के अध्यक्ष पियुष वाणी द्वारा बताया गया कि इस नवरात्र हम सभी को मां की आराधना करने के लिए 10 दिन मिलें हैं, हम सभी को मां अम्बे की उपवास एवं आराधना करना चाहिए, जिसमें हमारे क्षेत्र में शांति बनीं रहें एवं सभी स्वस्थ्य रहें, निरोगी रहें, क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि बस स्टैंड गरबा महोत्सव में शामिल होकर गरबा पांडाल सुशोभित करें, गरबा पांडाल में सेल्फी पाइंट के साथ साथ अनेक सुविधाएं आयोजन समिति द्वारा की जारही है। महा आरती रात्रि 8.30 बजें होगी, पिछले कई वर्षों से कई जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर महा आरती का लाभ लिया, पिछले वर्ष क्षेत्रीय सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने आरती में शामिल हुए थें।

इस वर्ष भी कई जनप्रतिनिधि गरबा पांडाल में शामिल होंगे,पहले दिन महा आरती में शामिल क्षेत्र के कद्दावर जनप्रतिनिधि विक्रमसिंह भयडिया,सरपंच सुरेश ठकराला, रमणलाल जी वाणी,सुनील वाघेला, राकेश वाणी, राजेश कहार, अशोक वाणी,राहुल वाणी,जोगेंद्र सस्तियां, सुधीर वाघेला, अश्विन राठौड़, मिंटु हलदार, योगेश, राजेश चौंगड,ब्रजेश ठकराला, पुष्पक राठौड़, आयुष, वंश, कार्तिक, भावेश, महिलाएं, एवं पुलिस चौकी प्रभारी स्टाफ मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.