बखतगढ़ पुलिस ने गांव के कोटवार, चौकीदारों की बैठक लेकर कानून की जानकारी दी

छकतला। थाना बखतगढ़ क्षेत्र के सभी गांव कोटवार, चौकीदारों की बैठक लेकर कानून की जानकारी साझा कर गावों में होने वाली दुर्घटना में होने वाली घटनाओं जैसे आकाशीय बिजली गिरना, सर्प दंश,करंट लगना, सड़क दुर्घटना, से कैसे किसी व्यक्ति को एक घंटे के अंदर प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाई जा सकती हैं, कि जानकारी दी गई,थाना प्रभारी आशा बामनिया ने पहाड़ी क्षेत्रों में आकशीय बिजली से बचने के लिए ग्रामवासियों को बताया, कि आप तड़ित चालक का उपयोग कर कई लोगों की जान बचा सकते हैं,साथ ही सांप के काटने पर सांप के काटने के व्यक्ति को किस अवस्था में रखे की उसे सुरक्षित अस्पताल ले जाया जाकर जान बचा सके, सिकल सेल एनिमिया की जांच कर उन्हें इलाज़ कराकर ठीक किया जा सकें,,नाबालिक बालक बालिकाओं की शादियों को रोक लगाकर कैसे मजबूत पीढ़ियों को बढाने में सहयोग की अपील करने की।

गांव के कोटवार चौकीदारों को बताया कि कैसे एक चूक से हम अपने परिवार के व्यक्ति को खो देते है, सावधानी रखें,अपने बच्चो की कम उम्र में शादी ना करें, बाईक चालक हमेशा सफर में हेलमेट पहने, सांप के काटने,पानी में डूबने करंट लगने पर जितना जल्दी हो सके अस्पताल ले जाए! बैठक में शामिल सरपंच पीसी पटेल, सहा.उप. पानसिंह, प्र. आर. मनोज, आर.चंदन, आर संजय। एवं क्षेत्र के जागरूक लोग रहे मौजुद।

Comments are closed.