छकतला। आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बखतगढ में 71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के 6वें दिन का आयोजन जिला सहकारी संघ झाबुआ एवं बी पैक्स बखतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में समिति प्रागण में किया गया।
उक्त आयोजन में प्रभारी उपायुक्त सहकारिता जिला अलिराजपुर जी.एल.सोलंकी द्वारा महिलाओं युवाओं एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। अभी तक सहकारिता द्वारा महिला की 13 समितियों का गठन किया गया। केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा चलाय जा रही सहकारीता से समृद्धि योजना अंतर्गत संचालित 54 पहलुओं के तहत् जिले में की जा रही 18 योजनाओं की जानकारी मदवार महिलाओं युवाओं तथा समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु सहकारीता के माध्यम से नवीन सहकारी समितिया के गठन पुनःगठन व डेरी,मत्स्य पंजीयन हेतु जन समुदाय से आवाहन किया गया तथा इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे 0 प्रतिशत के.सी.सी. ऋण के बारे में बताया गया।
