बखतगढ में 71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तहत हुआ आयोजन, 18 योजनाओं की जानकारी दी

0

छकतला। आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बखतगढ में 71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के 6वें दिन का आयोजन जिला सहकारी संघ झाबुआ एवं बी पैक्स बखतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में समिति प्रागण में किया गया। 

उक्त आयोजन में प्रभारी उपायुक्त सहकारिता जिला अलिराजपुर जी.एल.सोलंकी द्वारा महिलाओं युवाओं एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। अभी तक सहकारिता द्वारा महिला की 13 समितियों का गठन किया गया। केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा चलाय जा रही सहकारीता से समृद्धि योजना अंतर्गत संचालित 54 पहलुओं के तहत् जिले में की जा रही 18 योजनाओं की जानकारी मदवार महिलाओं युवाओं तथा समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु सहकारीता के माध्यम से नवीन सहकारी समितिया के गठन पुनःगठन व डेरी,मत्स्य पंजीयन हेतु जन समुदाय से आवाहन किया गया तथा इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे 0 प्रतिशत के.सी.सी. ऋण के बारे में बताया गया। 

सभा को भाजपा महामंत्राी नरिंग मौर्य ने पशुपालन डेरी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विशेष अतिथी विक्रम सिंह भयडिया जनपद उपाध्यक्ष सोडवा ने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रही लाडली बहना योजना एवं कमजोर वर्ग के लिए किसान समान निधी योजना की जानकारी दी, एवं संस्था प्रशासक श्रीमती नेहा जी रायकवार राठौर द्वारा 0 प्रतिशत ब्याज पर के.सी.सी. ऋण योजना पर संबोधित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री फसल बीमा के लांभाविंत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संघ के प्रबंधक दुर्गेश पालीवाल द्वारा किया गया एवं आभार मनोज सविता प्रबंधक छकतला द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति प्रबंधक स्वरूपसिंह कनेश शाखा प्रबंधक जामसिंग भाभर, पयर्वेक्षक विजेन्द्र सिंह परमार, सत्यनारायण शर्मा, एवं संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.