फुलमाल क्षेत्र के मैहुल लोहारिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, हरियाणा में दिखाएंगे कबड्डी का दम

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

आलीराजपुर जिले के सोंडवा क्विकासखंड के ग्राम फुलमाल क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी मैहुल लोहारिया ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट खेल कौशल के दम पर राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता (आयु वर्ग-19 वर्ष बालक) में अपनी जगह पक्की कर ली है। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा जारी सूची अनुसार मैहुल का चयन मध्य प्रदेश के शालेय दल में हुआ है, जो हरियाणा के पानीपत में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मैहुल के राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। स्थानीय स्कूल स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम ने फाइनल जीता, जिसके बाद उन्होंने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इंदौर जिले की टीम की ओर से खेलते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल करने के बाद, मैहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन मध्य प्रदेश की टीम में किया गया। वर्तमान में मैहुल इंदौर के संत श्री आशाराम जी गुरुकुल (बिलाबाली, खंडवा रोड) में कक्षा 11वीं के छात्र हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.