फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ की छकतला शाखा में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना की राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर किसानों ने विरोध जताया है। इस समस्या को लेकर जनजाति विकास मंच ने बैंक शाखा प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि सोसायटी के जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं, उन्हें फ़सल बीमा की राशि नहीं दी जा रही है। साथ ही, नियमित किसानों की फ़सल बीमा की राशि भी सीधे उनके ऋण खातों में जमा कर दी जा रही है, जिससे उन्हें तुरंत लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनजाति विकास मंच ने यह भी कहा कि सम्मान निधि और पेंशन खातों का भुगतान भी समय पर नहीं होता है। मंच के सदस्यों ने मांग की है कि डिफ़ॉल्टर किसानों को छोड़कर बाकी सभी नियमित किसानों की फ़सल बीमा की राशि सीधे उनके खातों में जमा की जाए और उनकी पासबुक में भी समय पर प्रविष्टि की जाए। जनजाति विकास मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय कादुसिंह डुडवे, राहुल भरडिया, सरपंच झमराला सस्तियां, रामदास कनेश और रमेश कनेश सहित कई किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.