प्राचीन बाबा बड़केश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया 

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ग्राम छकतला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के पावन अवसर पर अन्नकूट महोत्सव की मनाने की कड़ी में प्रसिद्ध प्राचीन बाबा बड़केश्वर् महादेव मंदिर, मेंबर फलिया छकतला पर दिनांक 03/11/2025 सोमवार को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन रखा गया। 

आरती पश्चात 56 भोग एवं विभिन्न सब्जियों से निर्मित 5 क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया। प्रसादी हेतु सब्जियों की व्यवस्था फलिया सहित ग्राम के किसान भाईयो द्वारा की गई एवं बाजार से भी लाई गई। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जनपद अध्यक्ष रेवली गरासिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उषानसिंह गरासिया, लक्षु भाई भयड़िया, दिलीप भयड़िया, बंटु बामनिया, मंदिर समिति अध्यक्ष रविंद्र चौहान, धोरट सरपंच झमराला भाई,  जितेंद्र बारिया, अभिषेक वाघेला, रुजन पटेल, वचन भाई, दीपक, पुजारा दिना भाई, कांग्रेस, बलम, अशोक वाणी, राहुल वाणी, पीयूष, आशीष राठौड़, सुभाष, झमा, परेश पुजारी, नरपत, अश्विन, बीलू, रवीन, आदेश, योगेश, झिकु, लगीन, नरसिंह सहित ग्राम के अनेक बाबा महादेव के भक्तो का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.