प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन भोपाल में 27 से 29 अक्टूबर तक किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दुर्गा दास उईके (केंद्रीय अनुसूचित जन जाति मंत्री) के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें आलीराजपुर जिले से गायत्री परिवार जिला समन्वयक संतोष वर्मा, युवा संयोजक देवेंद्र सिंह भयड़िया तथा जिले की तहसील से 45 युवा भाई बहन और 16 स्वयं सेवकों (समयदानियो) ने सहभागिता की। युवा संयोजक देवेंद्र सिंह भयड़िया ने आलीराजपुर जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। यह जानकारी सोंडवा तहसील सह समन्वयक इंग्लेश तोमर ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.