बृजेश श्रीवास्तव, छकतला
कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर कस्बा उप तहसील छकतला में एस.डी.एम. सीजी गोस्वामी ने सोडा एजेंसी पर छापा मार कर एक्सपायरी डेट की सोडा जब्त कर कारवाई की। किराना दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान जब्त कर कारवाई की।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान तीन माह का वितरण हो रहा हैं, या नहीं चेक किया एवं जनता से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। शासकीय उचित मूल्य दुकान का साइन बोर्ड नहीं होने से 5 दिवस में कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रशासन की इस कार्रवाई में शामिल नायब तहसीलदार मामून ख़ान फुड आफिसर रामा अवासिया एवं पटवारी रहें मौजूद।
