प्रशासन की सख्ती: छकतला में छापे मारकर एक्सपायरी सामान जब्त, राशन दुकानों की भी जांच

0

बृजेश श्रीवास्तव, छकतला

कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देश पर कस्बा उप तहसील छकतला में एस.डी.एम. सीजी गोस्वामी ने सोडा एजेंसी पर छापा मार कर एक्सपायरी डेट की सोडा जब्त कर कारवाई की। किराना दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान जब्त कर कारवाई की।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान तीन माह का वितरण हो रहा हैं, या नहीं चेक किया एवं जनता से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। शासकीय उचित मूल्य दुकान का साइन बोर्ड नहीं होने से 5 दिवस में कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रशासन की इस कार्रवाई में शामिल नायब तहसीलदार मामून ख़ान फुड आफिसर रामा अवासिया एवं पटवारी रहें मौजूद।

सोडा जब्त किया

चारभुजा सोडा एजेंसी छकतला से सोडा जब्त किया गया। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी सी जी गोस्वामी,नायब तहसीलदार मामून ख़ान ,जेएस ओ रामावासया द्वारा टप्पा छकतला उपखंड सोंडवा में एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक चारभुजा शाप कवाट रोड से जब्त किया गया। वहीं टप्पा छकतला में राठौड़ किराना शाप पर एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त की गई। शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से संवाद कर तीन माह का राशन संबंधी पूछताछ की गई और स्टाक देखा गया।

एमआरपी से अधिक दाम में भी बिक रही सामग्री

क्षेत्र में MRP से अधिक दामों पर सामान भी बेचा जा रहा है। इससे पहले कट्ठीवाड़ा में एसडीएम एमआरपी से अधिक दाम में सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इस क्षेत्र में कार्रवाई होगी कि नहीं यह देखने वाली बात रहेगी। क्योंकि लगातार शिकायत मिलती आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.