पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ज़िला सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ की शाखा छकतला के बहार पेंशन की राशि का भुगतान कराने पहुंची बुजुर्ग महिला हादसे का शिकार हुई।

जानकारी के अनुसार सुरती पति नरतम उमरखड उम्र 70 वर्ष को बाईक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। बुजुर्ग महिला का पेर बुरी तरह टूट गया, गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र छकतला भेजा गया। जहां महिला का उपचार ज़ारी हैं, पुर्व में भी बैंक के बहार की एक्सीडेंट हुए, लेकिन कोई नहीं ले रहा सुध, बैंक में अधिकतर लोग पेंशन के भुगतान के लिए पहुंचते हैं, लोग सुबह बैंक में आते हैं तो शाम को उनको भुगतान होता हैं। पेंशन की 600रूपये की राशि के लिए भी दिन दिन भर भुखे प्यासे बैठे रहना पड़ता हैं, यह महिला पहाड़ी क्षेत्र मथवाड़ के उमरखड की रहने वालीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.