पूर्णिमा तिथि के शुभ अवसर पर किया 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन

0

छकतला। ग्राम मुंडला में जिला स्तरीय 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्य यजमान देवेन्द्र सिंह भयडीया ने सपत्नी भूमि पूजन किया । भुरसिंह भिंडे के द्वारा वैदिक मंत्रों से यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया।

उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जिला स्तरिय कार्यकर्ता गोष्ठी प्रारंभ की गई जिसमे मुख्य अतिथि गायत्री शक्ति पीठ जोबट भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक शिवराम वर्मा, विषेश अतिथि राम लाल तोमर ( बाबा), तहसील समन्वयक सोंडवा,ओर अध्यक्षता संतोष वर्मा  जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला अलीराजपुर की उपस्थिति ने सम्पन्न हुई। जिसमे देव पूजन के पश्चात प्रज्ञा गीत जी .एल. भाटिया के द्वारा गाया गया, तथा परम पूज्य गुरुदेव के अपने अंग अवयव फोल्डर का वाचन इंग्लेश तोमर तहसील सह समन्वयक ने किया।

गोष्ठी में जिला समन्वयक संतोष जी वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार की संत टोली द्बारा दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी तक जिला स्तरीय 51 कुंडिय शक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा। इसकी सफलता के लिए यज्ञ के महत्व एवं धर्म की  स्थापना एवं वातावरण के परिशोधन के लिए हम सभी परिजनों कि मिल जुलकर कार्यक्रम को तन मन धन ओर समय लगाकर योगदान देने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि गायत्री माता ओर यज्ञ भगवान कि शरण लेने वाला व्यक्ति धन्य बन जाता है।

51 कुंडिय शक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ के प्रभारी देवेंद्र सिंह भयडीया द्वारा कार्यक्रम संबंधित जानकारी दी गई,तथा गुरुदेव के संस्मरण सुनाकर, उपस्थित परिजनों का उत्साह बढ़ाया।विचार क्रांति अभियान द्वारा आने वाले समय में दुनिया में अच्छे वातावरण बनने कि बात बताई।

शिवराम वर्मा ने गायत्री शक्ति पीठ जोबट कि प्रगति रिपोर्ट के साथ ही इस 51 कुंडिय शक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ में जोबट तहसील के सभी परिजनों को तन मन और धन तथा समय के साथ  शामिल होने हेतु विशेष आमंत्रण ,निमंत्रण के सभी को शामिल करने की बात कही। इसी प्रकार शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर भाभरा से आनंद शाह, ने भी इस महान कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से जितना हो सके सहयोग करने कि बात कही।

कट्ठीवाड़ा से खुरबान तोमर ने भी भगवान के इस पुण्य कार्य में तन मन और धन से सभी परिजनों को शामिल करने कि बात कही।गोष्ठी में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गायत्री परिवार- युग निर्माण योजना कि प्रशंसा कि गई,साथ ही तन मन और धन से इस कार्यक्रम में सहयोग कर समाज के सुधार कि प्रक्रिया में शामिल होकर अपने आप को धन्य बनाने कि बात कही।साथ ही नए क्षेत्रों में भी गायत्री परिवार के सुधार कार्यों को पहुचानें कि मांग कि है।भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में अलीराजपुर,जोबट शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर, कट्टिवाडा,सोंडवा तथा कवांट(गुजरात)के साथ सोंडवा तहसील के गायत्री परिजन , महिला मण्डल कि बहने व जन प्रतिनिधि मे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जयपाल जी खरत,सोंडवा जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि उषान सिंह गरासिया,  छकतला मंडल अध्यक्ष गोविन्द अवासिया, दशरथ तोमर(उप सरपंच अचपई),गणपत  रावत सरपंच (कड़वानिया) गमता तोमर(पूर्व सरपंच डेटकुंडा), बाटला सोलंकी (टेमला सरपंच), रामा चौहान छकतला, तथा  सोंडवा तहसील के सभी गायत्री परिजनों मे सूरसिंह चौहान (तहसील सह समन्वयक),छगन, रकन सिंह भयडीया आकाश डावर, लालसिंह डोड़वा, देवीसिंह चौहान,रमेश निंगवाल, जतन चौहान, पूरनसिंह सस्तिया,खुमान चौहान, कमलेश सोलंकी, दादुसिंह मेहता, दुरसिंह वास्केल,खेरसिंह चौहान, विजेंद्र सिंह परमार, मालू सस्तिया आदि परिजनों  कि गरिमामय उपस्थिति में गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का संचालन भूरसिंह भिण्डे ने व आभार प्रदर्शन नव चेतना केंद्र सोंडवा के प्रभारी कृष्ण सोलंकी ने किया तथा,शांति पाठ कर गोष्ठी का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.