सोमवार रात पुलिस ने बस स्टैंड चौराहें पर चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें 3 बुलेट के सायलेंसर को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।
विगत कुछ माह से बुलेट के सायलेंसर से ज़िले में सभी जगह कारवाई देखने को मिली, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देश पर बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर निकाल कर कम्पनी फिटेड साइलेंसर लगाने के लिए निर्देशित किया, आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं जनसुरक्षा को मद्देनजर यह कारवाई की गई, आगे भी कारवाई जारी रहेंगी, पुलिस चौकी प्रभारी राहुल चौहान सहा. उप.नि. नानुराम पटेल प्रधान आर विरेंद्र बघेल, आर सुनील, आर चंदन रहें मौजूद।